Raksha bandhan 2023 पर VD Sharma ने प्रदेशभर की महिलाओं को दी बधाई, कही ये बात
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, उन्होंने कहा की, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। पीएम मोदी को पूरे एमपी की जनता की ओर से बधाई और धन्यवाद देता हूं की रक्षाबंधन पर एलपीजी पर 200 रुपए की सब्सिडी की सौगात दी। केंद्रीय कैबिनेट में 75 लाख नए गैस कनेक्शन की सौगात मंजूर की है।
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जहां सावन माह में आने वाले इस त्यौहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जहां भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को लेकर तैयारियां का सिलसिला भी जारी है, जहां प्रदेश की राजधानी भोपाल में राखी के बाजार सज चुके हैं, तो वहीं रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल- पहल भी देखने मिल रही है।