Ram Mandir प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, उज्जैन से अयोध्या जाएगा 5 लाख लड्डूओं का प्रसाद
22 जनवरी का दिन अब नजदीक है, जब भगवान राम अयोध्या स्थित मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। वहीं इसे लेकर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस बीच मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डूओं का प्रसाद अयोध्या भेजा जाएगा.
सीएम मोहन यादव की घोषणा के बाद उज्जैन में लड्डूओं का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा की, हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या बुला रही है और भक्त जा रहे हैं। हम सभी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वह अद्भुत दृश्य आंखों से देखेंगे। मध्यप्रदेश सरकार इस पूरे उत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डूओं का प्रसाद अयोध्या भेजा जाएगा.