एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore दुनिया को देगा स्वच्छता संदेश, जीरो वेस्ट थीम पर होगा IND vs AF क्रिकेच मैच
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला T20 क्रिकेट मैच जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित किया जाएगा। इस क्रिकेट मैच में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बीसीसीआई के पूर्व सदस्य और एमपीसीए मैनेजिंग कमेट के सदस्य राजू सिंह चौहान ने बताया कि, इंदौर में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए एमपीसीए पूरी तरह से तैयार है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 क्रिकेट का मुकाबला खेला जाना है। होलकर स्टेडियम में होने वाला क्रिकेट मुकाबला जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित किए जाएगा, जहां इस मैच से इंदौर दुनिया को स्वच्छता का संदेश देगा.