Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी, उज्जैन से अयोध्या जाने के लिए लड्डू तैयार

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के माध्यम से 5 लाख लड्डू प्रसाद अयोध्या पहुंचने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की थी। पिछले 6 दिनों से महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की लड्डू निर्माण इकाई में लड्डू बनाने और पैकिंग का काम जारी था। प्रसाद की पैकिंग के बाद अब करीब 5 कंटेनरों में प्रसाद के पैकेट रखकर अयोध्या भेजे जाने की तैयारी हो गई है। गुरुवार दोपहर से ही कवर्ड कंटेनर में प्रसाद के पैकेट लोड किए गए हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया, मंदिर समिति के करीब ढाई सौ कर्मचारियों ने 5 से 6 दिन में 5 लाख लड्डू प्रसाद तैयार कर पैकेट में पैकिंग कर दी है।
प्रत्येक लड्डू प्रसाद को अलग बॉक्स में रखा गया है। एक बड़े बॉक्स में 448 छोटे प्रसाद के बॉक्स रखकर पैकिंग की गई है। बड़े बॉक्स की संख्या करीब 1121 है। यह सभी बॉक्स पांच बड़े कवर्ड कंटेनर में लोड किए गए हैं। प्रसाद लोडिंग के बाद सभी कंटेनर पर भगवान महाकाल और रामलला के चित्र के झंडे, फ्लेक्स लगाकर सजाया गया है। इसके बाद यहां से सभी कंटेनर रवाना होगे। अयोध्या में महाकाल का प्रसाद वितरित होने से श्री महाकालेश्वर मंदिर की ब्रांडिग होगी।