Indore में बच्चों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, राम लला पर बनाई 48 हजार पेंटिंग
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जहां इससे पहले धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में स्कूली बच्चों ने बेहद अनूठा विश्व रिकॉर्ड कायम किया है, जहां स्कूली बच्चों ने 40 हजार से ज्यादा पेंटिंग बनाकर इन्हें दशहरा मैदान पर प्रदर्शनी में सजाया है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज पेंटिंग में बच्चों ने भगवान राम के जीवन काल पर आधारित पेंटिंग बनाई है, जो अब काफी पसंद की जा रही है.
शहर के दशहरा मैदान पर लगाई गई प्रदर्शनी में स्कूलों बच्चों ने भगवान राम के जीवन पर आधार 40 हजार से ज्यादा पेंटिंग बनाई है. इस प्रदर्शनी में बच्चों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बच्चों की बनाई पेंटिंग को निहारा और जमकर सराहना की है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज देखने मिला, जहां उन्होंने भगवान राम पर आधारित भजन ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे भजन’ सुनाया.