एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, विश्व संवाद केंद्र की प्रेस वार्ता
अयोध्या में होने वाली भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में दिवाली जैसे उत्साह का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को और ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने 35 लाख घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
वीएचपी ने विश्व संवाद केंद्र में चर्चा करते हुए बताया कि, 22 जनवरी को मध्य भारत प्रांत भगवा से रंगा हुआ नज़र आएगा. वीएचपी 22 जनवरी को दीपावली मनाएंगी. बड़े स्तर पर उत्सव मनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने रूपरेखा तैयार की है.
हर बाजार में लाइटिंग, आतिशबाजी के साथ रंगोली से शहर और गांव को सजाने के लिए तैयारी की जा रही है. सभी कॉलेज स्कूल और शिक्षण संस्थान समेत सार्वजनिक स्थान पर बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.