Ram Mandir शिलान्यास के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने वितरित किए आमंत्रण के अक्षत
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यस होना है, जहां इससे पहले राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरित किए, साथ ही विजयवर्गीय ने सभी लोगों से राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को उत्सव रूप में मनाने की अपील की है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजधानी भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में पहुंचकर घर-घर अक्षत वितरित किए. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ विधायक भगवान दास सबनानी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, 500 सालों के बाद ऐसा अवसर आ रहा है, जो पूरे देश और दुनिया के लिए गर्व की बात है. पीएम मोदी के नेतृत्व में समस्या का निवारण और मन्दिर निर्माण हुआ है, भगवान राम किसी व्यक्ति के नहीं, बल्कि पूरे समाज और पूरी दुनिया के हैं. उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं, उन्होंने मर्यादा सिखाई है. इसलिए भगवान राम सबके हैं. किसी एक वर्ग के नहीं हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यस होना है, जहां इससे पहले राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरित किए, साथ ही विजयवर्गीय ने सभी लोगों से राम मंदिर शिलान्यस कार्यक्रम को उत्सव रूप में मनाने की अपील की है.