एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore ने पेश की मिसाल, रंगपंचमी की गेर में एंबुलेंस को दिया रास्ता
रंगपंचमी का पर्व इंदौर में उत्साह के साथ मनाया गया, शहर में परंपरागत गेर निकलने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। सुबह से शुरू हुई रंगारंग गेर ने इंदौर की ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखा है, जहां एक बार फिर शहर में होली पर्व का उत्साह देखने मिला।
इंदौर गेर में राजवाड़ा पर एंबुलेंस आ गई। रंगप्रेमी इंदौर वासियों ने तुरंत जगह बनाकर एंबुलेंस को आसानी से रास्ता दिया। वहीं इंदौर के लोगों ने जनता के इस कदम की जमकर सराहना की है, जहां CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इंदौरियो को सैल्यूट किया है।