एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में उत्साह से मना रंगपंचमी का पर्व, विदेशी मेहमानों ने देखी गेर
इंदौर में रंग पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया, जहां शहर में परंपरागत गेर निकलने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। सुबह से शुरू हुई रंगारंग गेर ने इंदौर की ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखा है, जहां एक बार फिर शहर में होली पर्व का उत्साह देखने मिला। इस दौरान ने CM डॉ. मोहन यादव इंदौर आए थे, जहां उन्होंने रंग पंचमी पर निकलने वाली रंगारंग गेर देखी।
इंदौर की रंगारंग गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए प्रयास जारी है, जहां इसी के अंतर्गत इंदौर में रंग पंचमी पर निकल गई परंपरागत गैर में इंदोरियों का उत्साह चरम पर देखा गया वहीं अबकी बार गेर देखने विदेशी मेहमान भी इंदौर पहुंचे थे, जहां मेहमानों ने इंदौर की गेर की जमकर सहाना की है।