MP news: सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूर बाहर आए, वीडी शर्मा ने जताया पीएम मोदी का आभार
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जहां इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में हमारे श्रमिक भाई जब तक फंसे रहे, प्रधानमंत्री जो दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भी हैं, हर पल उनकी चिंता करते रहे। मिनट-टू-मिनट उनका हाल जानते रहे। सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, उनके लिए मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, और सभी को बधाई देता हूं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है, जहां इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.