Ujjain: साक्षी मलिक ने किए महाकाल दर्शन, नंदी हॉल में ध्यान लगाया
धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के मंदिर में इन दिनों लगातार फिल्म और खेल जगत से जुड़े लोगों के आने का सिलसिला जारी है, जहां विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में भारतीय पहलवान साक्षी मलिक और पति सत्यव्रत कादीवाल पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
मंदिर के पुजारी द्वारा उनका पूजन संपन्न कराया। वहीं पूजन के बाद दोनों ने भगवान का ध्यान भी लगाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, खुद के अखाड़े के माध्यम से नए पहलवान तैयार करेंगे।
धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंची भारतीय पहलवान साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि, महाकाल मंदिर में दर्शन कर उन्हें आनंद की प्राप्ति हुई है।