Salman Khan ने अपनी भांजी Alizeh की फिल्म Farrey का फर्स्ट लुक किया शेयर, ट्रेलर की रिलीज डेट भी की अनाउंस
सलमान खान इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं तो वहीं इसके के साथ ही वहां अपने मामा होने की ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं. दरअसल बॉलीवुड के सुल्तान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री जामताड़ा फेम सौमेंद्र पाढ़ी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. ऐसे में सलमान अपनी भांजी की फिल्म का प्रमोशन करने में सलमान जुट गए हैं. एक्टर ने भांजी की फिल्म ‘फर्रे’ का पोस्टर भी रिलीज किया है.
सलमान खान ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर भांजी अलीजेह की अपकमिंग फिल्म ‘फर्रे’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म में अलिजेह अग्निहोत्री लीड रोल में है और ये एक एंटरटेनिंग थ्रिलर फिल्म है ये एग्जाम चीटिंग रैकेट में फंसे स्कूली स्टूडेंट के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द फोकस्ड है. फिल्म को पहले पोस्टर में अलीज़ेह और स्कूल की वर्दी पहने कलाकारों की टोली दिखाई दे रही है, जिसके चारों ओर ‘ए+’ का साइन भी है और उसमें से पैसे बह रहे हैं.अपने पोस्ट में, सलमान ने न केवल इस दिलचस्प पोस्टर को शेयर किया है बल्कि यह भी खुलासा किया कि फिल्म का मोस्ट अवेटडे ट्रेलर कब रिलीज होगा.
सलमान खान ने ‘फर्रे’ फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “फर्रे का ट्रेलर कल आएगा, रिजल्ट 24 नवंबर को आएंगे कुछ हफ़्ते पहले, सलमान खान ने अपनी भांदी अलीज़ेह के साथ अपनी प्यारी तस्वीरे भी शेयक की थी. साथ ही पोस्ट में लिखा था,“मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना! हमेशा याद रखो, जिंदगी में सीधे जाओ और दाएं मुड़ो. कंपटीशन केवल अपने आप से करें. फिट होने के चक्कर में वही मत हो जाना, और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना. और सबसे जरूरी बात, एक बार जो तुमने कमिटमेंट किया तो फिर मामू की भी नहीं सुनना!!”