Indore: चुनाव हारे लेकिन हिम्मत अभी बाकी है, सत्यनारायण पटेल ने बुलाई समीक्षा बैठक
MP में भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सियासत के गढ़ इंदौर में भोले भाले सत्तू भैया का कार्यकर्ताओं से प्रेम लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है, तभी तो हार के बावजूद सत्तू भैया ने अपने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक और आभार भोज आयोजित किया.
कार्यकर्ता अपना सबकुछ छोड़कर चुनाव में अपने नेता को जिताने के लिए जी जान से मेहनत करता है, वहीं इन्हीं कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत की बदौलत ही एक व्यक्ति नेता बन पाता है. यही कारण है की विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या एक बार फिर पूरे हौसले के साथ लोकसभा चुनाव के लिए तैयार नजर आई है.
कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने बताया कि, कार्यकर्ताओं ने दमखम के साथ चुनाव संपन्न कराया है, जहां इसी के चलते यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है. सत्यनारायण पटेल की माने तो कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात बताई है. सभी चाहते हैं बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं. इस दौरान आभार भोज में राधेश्याम पटेल, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, अमन बजाज, शेख अलीम, रघु परमार, विनय बाकलीवाल और शैलेष गर्ग समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.