Indore में सत्यनारायण पटेल ने किया आनंद मोहन माथुर का सम्मान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल की ओर से अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का सम्मान किया.
अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76 वें पुण्य स्मरण पर अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं साथियों ने निवास स्थान पर जाकर उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर माथुर के द्वारा दिए गए देश आजादी के अवदान के लिए उनके स्मरण एवं उनके कार्यों के विषय में चर्चा की गई।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा कि, माथुरजी जैसे लाखों स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया। गांधीजी के पुण्य स्मरण पर उन्हें सम्मानित कर अभिभुत हूँ।