Sawan 2023 में भगवान शिव का जलाभिषेक, अमरदीप मौर्य के साथ मंदिर पहुंची सैंकड़ों महिलाएं
सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा और आराधना का सिलसिला जारी है. इस बीच भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मोर्य की ओर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों मातृशक्तियां शामिल हुई.
सारी समस्या का हल एक लौटा जल का नारा लेकर निकली मातृशक्तियां भूतेश्वर महादेवस मंदिर पहुंची, जहां मातृशक्तियों ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया. इस दौरान भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मोर्य ने बताया कि, हजारों महिलाओं कलश यात्रा में शामिल होकर भगवान भूतेश्वर के मंदिर पहुंची हैं, जहां महिलाओं ने भगवान को जल अर्पित किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा और आराधना का सिलसिला जारी है. इस बीच भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मोर्य की ओर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों मातृशक्तियां शामिल हुई.