Sawan 2023 में दिखी MLA रमेश मेंदोला की शिवभक्ति, भगवान भोलेनाथ की सवारी में बजाया डमरू
सावन का महिना है और ऐसे में भगवान भोलेनाथ की भक्ति का सिलसिला भी जारी है, जहां धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर की विधानसभा दो में दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की शिव भक्ति एक बार फिर देखने मिली है, जहां भगवान भोलेनाथ की सवारी में शामिल हुए दादा दयालु ने डमरू बजाकर भगवान की आराधना की और सभी श्रद्धालुओं को सावन सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं.
सावन का महीना शिव भक्ति का पावन महीना होता है, जहां सावन के अंतिम सोमवार जगह-जगह बाबा महादेव की शाही सवारी निकल रही है. इसी कड़ी में आज विधानसभा क्षेत्र 2 के नंदा नगर में विजयेश्वर महादेव मंदिर से बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी निकाली गई. शाही सवारी में विधायक रमेश मेंदोला भी शामिल हुए और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर महादेव को नगर भ्रमण कराया. शाही सवारी के नगर भ्रमण के दौरान विधायक रमेश मेंदोला शिव भक्ति में लीन नजर आएस उन्होंने शाही सवारी के दौरान भगवान भोले का डमरू बजाकर जयकारे लगाए।