Shajapur news: जया किशोरी ने सुनाई कथा, हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
शाजापुर जिले में श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री कृष्ण चरित्र कथा का आयोजन किया गया, जहां कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार के द्वारा आयोजित इस कथा में विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी के मुखारविंद से एक दिवसीय
कथा का आयोजन हुआ, जहां सभी श्रद्धालु कथा में उत्साह से भरे दिखाई दिये।
दरअसल, शाजापुर जिले के शुजालपुर में श्रावण मास के पावन अवसर पर विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी के मुखारविंद से एक दिवसीय श्रीकृष्ण चरित्र कथा का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व विख्यात कथावाचक सुश्री जया किशोरी ने अपनी मधुर वाणी से शुजालपुर विधानसभा सहित जिले भर से आए भक्त जनों को अपनी कथा में झूम झूम कर नाचने पर मजबूर कर दिया
वहीं इस कार्यक्रम में जिले भर से करीब 20 हजार महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं उपस्थिति रहें ,जहां सभी श्रद्धालुओं का सिकरवार परिवार की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर रामवीर सिंह सिकरवार, राजवीर सिंह सिकरवार, जयंत सिंह सिकरवार वासु सिकरवार सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं शुजालपुर विधानसभा जिले भर से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।