Indore news: शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम की तैयारी, इंदौर में होगा अतिथियों का परंपरागत स्वागत
ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम 21 सितंबर को आयोजित होगा, जहां इसके लिए तैयारियों का सिलसिला जारी है. वहीं इंदौर में भी प्रशासन को अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां इसे के चलते अब अधिकारियों ने मैदान संभाल लिया है.
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि, 21 सितंबर को ओंकारेश्वर में होने जा रहे भगवान शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम की तैयारी जारी है, जहां ओंकारेश्वर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर इंदौर में भी वीआईपी मूवमेंट रहेगा. इसी के साथ इंदौर आने वाले साधु-संतों और अन्य वीआईपी गेस्ट का परंपरागत तरीके से स्वागत-सत्कार की तैयारी प्रशासन ने की है. वहीं कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा.
बता दें ओंकारेश्वर में भगवान आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ वननेस बनकर तैयार है। जिसका मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। यहां पर 28 एकड़ में अद्वैत वेदांत पीठ का निर्माण भी किया जा रहा है।