MP news: जल्द हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, ये बनेंगे मंत्री!
MP में एक तरफ विधानसभा चुनाव की हलचल है, तो वहीं दूसरी तरफ अब शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा भी रफ्तार पकड़ रही है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अचानक राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।
मुलाकात के बाद ही सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायकों के नाम भी वायरल होने लग गए, जिनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन को एक बार से मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल की मुलाकात के बाद गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और जालम सिंह के नाम वायरल होने लगे। इसके अलावा राहुल लोधी का नाम भी मंत्रिमंडल विस्तार की सूची शामिल किए जाने को लेकर चर्चा तेज है।