Bhopal: नन्ही भांजी के दिए चंदे से चुनाव लड़ेंगे शिवराज, बहनों ने कही ये बात

लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक नन्ही बच्ची ने अपनी गुल्लक भेंट कर लोकसभा चुनाव में इन पैसों को खर्च करने अपील की है। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है।
भले ही मध्यप्रदेश में
मोहन सरकार हो लेकिन बावजूद इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। अब इसकी झलक एक बार फिर देखने को मिली है। जहां विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के लिए एक नन्ही बच्ची ने पूर्व सीएम शिवराज को अपनी गुल्लक भेंट की , और अपनी गुल्लक के पैसे लोकसभा चुनाव प्रचार में खर्च करने की अपील की। अब सीएम शिवराज का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश के लाखों भांजे भांजे के दिल पर राज करने वाले सीएम शिवराज का एक बार फिर यहां अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है।