Kailash Vijayvargiya ने ली चुटकी, बोले- आधी कांग्रेस इधर आ गई
अक्सर अपने बयानों के लिए सियासत में सुर्खियां बटोरने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दल बदल की सियासत को लेकर BJP की बैठक में ऐसी बात कह दी, जिस पर जमकर ठहाके लगे। इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने लगातार कांग्रेस छोड़ BJP में आ रहे नेताओं पर चुटकी ले ली।
लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगातार कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो रहे नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि, महू विधानसभा कम से कम 1 लाख मतों से तो जितनी चाहिए, अब तो आपकी आधी कांग्रेस आ गई है। आज रामकिशोर शुक्ला आए थे, मैंने कहा रुक जा थोड़ा, अभी अंतर सिंह के आने से तो उषा दीदी नाराज हो रही है, तेरे आने से क्या होगा?, मैंने रामकिशोर से कहा, अभी नहीं, थोड़ा कांग्रेस में बने रहो, कुछ तो दो चार पांच लोग बने रहो।