MP news: एक बार और हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, CM Shivraj ने कही ये बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है, इसको लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए साफ किया कि आने वाले वक्त में उनकी सरकार आने वाली है, इसीलिये अभी से विस्तार कर दिया, साथ में उन्होंने यह कहकर संभावनाओं को जन्म दे दिया कि जरुरत पड़ी तो आने वाले वक्त में एक और विस्तार कर सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान से उन नेताओं की बांछे खिल सकती है, जोकि मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। विधायक गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल और राहुल लोधी को शिवराज कैबिनेट में शामिल किया गया है। राजभवन में सुबह पौने नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। सबसे पहले गौरीशंकर बिसेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल ने विधायक राजेंद्र शुक्ल राहुल लोधी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।