Indore news: IDA की महत्वपूर्ण बैठक, भव्य कन्वेंशन सेंटर के विकास पर हुई चर्चा
इंदौर शहर के विकास को लेकर मुख्य भूमिका में रहने वाली इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें इंदौर कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित तमाम विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। जिन्होंने शहर के विकास कार्यों के रोडमैप तैयार किया, ताकि आने वाले समय में किसी भी तरह दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
इंदौर विकास प्राधिकरण यानी के आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि आइडीए के संचालक मंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार जिसमें स्कीम नंबर 172 में 10 हजार से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था हेतु भव्य कन्वेंशन सेंटर के विकास के प्रस्ताव की तैयारी हेतु सलाहकार, लेन देन, परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है। वहीं स्टार्ट अप पार्क को लेकर दिक्कतों को दूर करने के लिए अनुमति लेने की बात कही है।
वहीं जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि योजना क्रमांक 94 सेक्टर एफ में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के संचालन संधारण व प्रबंधन कार्य हेतु एजेंसी भी नियुक्त की जा चुकी है। साथ ही आईडीए की बैठक में TPS 2 में गैर योजना मध्य के अंतर्गत सड़क निर्माण के संबंध में डेवेलपमेंट चार्ज में से विकास कार्य किए जाने का निर्णय, मध्य प्रदेश तथा ग्राम निवेश के संबंध अधिनियम संबंध में निर्णय हुए तो, वही विकास से संबंधित अन्य कार्यों के निर्णय लिए गए।