Ujjain news: उज्जवला योजना के तहत 450 रूपए में मिलेगा सिलेंडर, लाड़ली बहनों का पंजीयन प्रारंभ
उज्जैन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत जिले में पात्र महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय कराने हेतु लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर किये जा रहे पंजीयन कार्य की विकास खण्डवार समीक्षा की है।
कलेक्टर द्वारा पंजीयन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि शासन की यह अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आगामी एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम किया जायेगा। इसके पूर्व अगले चार दिन के अन्दर जिले को दिये गये लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूरा करें।
समस्त सीईओ जनपद पंचायत पंजीयन के सम्बन्ध में जीआरएस को प्रशिक्षण दिलवायें। प्रतिदिन दो से तीन बार जिले में पात्र महिलाओं के पंजीयन की प्रगति की समीक्षा की जाये। कंट्रोल रूम बनाकर मिशन मोड में काम किया जाये। खाद्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और निर्धारित समयावधि में लक्ष्य को पूरा करें। आगामी 29 सितम्बर तक सभी पात्र हितग्राहियों के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कराये जायें।
उल्लेखनीय है कि पीएमयूव्हाय के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर-पीएमयूव्हाय श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं, उन्हें 450 रुपये में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय कराने हेतु लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्व्रला योजना के कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को आवेदन फार्म सम्बन्धित ग्राम पंचायत के जीआरएस, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा गैस एजेन्सी पर उपलब्ध रहेंगे।