CM Shivraj ने मनासा से लाड़ली बहना को दिया खास संदेश, कही ये बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच जिले के मनासा में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में ₹1245 करोड़ से अधिक के 13 कार्यों का भूमिपूजन एवं ₹36.76 करोड़ के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने नीमच जिले के मनासा में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरी लाड़ली बहनों, 10 तारीख फिर आने वाली है। इस बार मैं रीवा से बहनों के खातों में पैसे डालूंगा और तुमसे बात भी करूंगा। सभी बहनें, पंचायतों में इकट्ठे होकर अपने भाई को सुनना। हमारा संकल्प है कि स्व-सहायता समूह से जुड़ीं हर बहन की प्रतिमाह कम से कम ₹10 हजार की आमदनी हो। मेरी बहनों, तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही चैन की सांस लूंगा।