Indore में होगा स्मार्ट सिटी अवॉर्ड का आयोजन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल

इंदौर में पहली बार तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी अवॉर्डस का आयोजन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में 27 सितंबर को होने जा रहा है. इसके मद्देनज़र इंदौर में खास इंतजाम रहेंगे, जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि, केंद्र ने पहली बार स्मार्ट सिटी अवॉर्डस की मेजबानी का जिम्मा इंदौर को सौंपा है. 27 से 29 सितंबर तक होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में अति विशिष्ट लोगों का जमावड़ा रहने वाला है. वहीं देश भर में घोषित किए गए 100 स्मार्ट सिटी के सीईओ सहित अन्य विशेष अतिथि भी यहां मौजूद रहने वाले हैं. राष्ट्रपति इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगी, कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में पहली बार तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी अवॉर्डस का आयोजन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में 27 सितंबर को होने जा रहा है. इसके मद्देनज़र इंदौर में खास इंतजाम रहेंगे, जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.