एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP News: सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर आक्रोश, थाने का किया घेराव, सिर तन से जुदा के लगाए नारे

रतलाम में बीती रात को सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति के द्वारा विवादित पोस्ट कर दी गई, जिससे क्षेत्र में बखेड़ा खड़ा हो गया, जहां आक्रोशित लोगो ने पुलिस चौकी का घेराव कर सर तन से जुदा के नारे लगा दिये और पुलिस मुख्य दर्शक होकर देखते रही।
दरअसल, रतलाम में एक व्यक्ति के द्वारा विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाला दी गई, जिसको लेकर समाजजन आक्रोशित हो गए और इन लोगों ने हाट की चौकी का घेराव कर दिया, करीब 2 घंटे तक के हंगामा और चक्काजाम के बाद इन लोगों ने सर तन से जुदा के नारे लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं इसके बाद अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करती है।