Indore: सौर ऊर्जा से चमकेगा स्वच्छ इंदौर, रंग लाएगा मेयर पुष्यमित्र भार्गव का नवाचार
स्वच्छता पसंद शहर इंदौर अब सोलर सिटी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, जहां इंदौर नगर निगम की ओर से हर घर सोलर का स्लोगन देते हुए सौर मित्र अभियान शुरू किया गया है.
रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित सौर मित्र अभियान के शुभारंभ अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी मेंबर जीतू यादव, अश्विनी शुक्ल, राकेश जैन, विधायक महेंद्र हार्डिया समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, जनभागीदारी के साथ घरों और कॉलोनियों में सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों को इससे आसानी होनी, जहां वे इस अभियान से इस प्रकिया को समझ सकेंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो स्वच्छता पसंद शहर इंदौर अब सोलर सिटी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है, जहां इंदौर नगर निगम की ओर से हर घर सोलर का स्लोगन देते हुए सौर मित्र अभियान शुरू किया गया है.
Indore: सौर ऊर्जा से चमकेगा स्वच्छ इंदौर, रंग लाएगा मेयर पुष्यमित्र भार्गव का नवाचार