Ujjain के माकडोन में मूर्ति हटाने पर विवाद, इन अधिकारियों पर कार्रवाई
उज्जैन माकड़ोन थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को अन्य समाज के लोगों द्वारा गिराने के बाद दो समाज के लोगों के बीच विवाद के बाद पत्थरबाजी की स्थिति बन गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचता तब तक गुस्साये लोगों ने वाहनों में आग लगा दी। कई दुकानों में भी पथराव किया गया। पथराव में सब इंस्पेक्टर घायल हुए हैं। कुछ और लोगों को भी चोट आई हैं।
सूचना लगते ही कलेक्टर, एसपी, एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने के बाद जांच शुरू की है। इस दौरान माकड़ोन में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। स्थिति सामान्य है मामले में 6 लोगो को हिरासत में लिया गया है। एसपी ने माकड़ौन थाना प्रभारी को निलबिंत कर दिया।
उज्जैन के माकड़ोन में गुरुवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर हुआ। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी। फिर रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया।