Bhopal में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम, क्या अबकी बार बनेगा नंबर-1, जानिए

राजधानी भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आ चुकी है, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अलग अलग स्थानों पर जाकर भोपाल में स्वच्छता को लेकर जाँच कर रही हैं, भोपाल महापौर का कहना है कि, भोपाल नगर निगम और हमारे कर्मचारी 7 दिन 24 घंटे भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि, हमें भोपाल की जनता से सहयोग की ज़रूरत है. भोपाल महापौर का कहना है कि, ज़्यादा ज़रूरत जनता को जागरूक होने की है. नगर निगम राजस्व वसूली को लेकर कहा कि, नगर निगम सालभर राजस्व वसूली करता है, जो बड़े बकाएदार हैं, उनसे नगर निगम राजस्व देने की रिक्वेस्ट कर रहा है, नगर निगम बड़े बकाएदारों के पास जाकर उनसे राजस्व जल्द से जल्द देने की बात कर रहा है, जितनी जल्दी संपत्तिकर आएगा, उतना ज़्यादा ही विकास नगर निगम कर पाएगा.
नगर निगम बजट बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, बजट की रूपरेखा बनकर तैयार है. बजट पर बैठक होगी तारीख़ से एक-दो-दिन, इधर-उधर हो सकता है, आयुक्त भी चिंता कर रहे हैं, और नगर निगम की सभी टीम को लेकर चिंता कर रही हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आ चुकी है, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अलग अलग स्थानों पर जाकर भोपाल में स्वच्छता को लेकर जाँच कर रही हैं, भोपाल महापौर का कहना है कि, भोपाल नगर निगम और हमारे कर्मचारी 7 दिन 24 घंटे भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं.