एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore की स्वच्छता सक्सेस का फ्लाइट में मना जश्न, खूब लगे नारे
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जहां अबकी बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने बाजी मारी है, जहां सूरत के साथ-साथ इंदौर को संयुक्त अवॉर्ड दिया गया है।
इंदौर की सफलता का जश्न पूरे शहर में मनाया जा रहा है, तो वहीं अवॉर्ड लेने दिल्ली गए जनप्रतिनिधि इंदौर लौट आए हैं, जिस फ्लाइट से जनप्रतिनिधि इंदौर आए उस फ्लाइट में लोगों ने जश्न मनाते हुए इंदौर नंबर वन रहेगा के नारे लगाए। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी के साथ-साथ एमआईसी मेंबर फ्लाइट में सवार नजर आ रहे थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।