Indore: एप बनाने के नाम पर विदेशी नागरिक को लगाया करोड़ों का चूना, गिरफ्तार

इंदौर में लगातार अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं, जहां अब विदेशी नागरिकों को भी अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं. हाल ही में इंदौर सायबर सेल ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑस्ट्रेलियन नागरिक के साथ ऐप बनाने के नाम पर लगभग 01 करोड रुपए की धोखाधडी की थी, आरोपी से पुलिस ने वेबसाईट की होस्टिंग की आनरशिप के दस्तावेज जब्त किए है।
जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने पुलिस के पास ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है, वो ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य का रहने वाला है। फरियादी द्वारा इंदौर के एक व्यक्ति को अर्टानी के माध्यम से पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया गया था. वहीं पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, ऑस्ट्रेलिया निवासी मूल फरियादी ने वेबसाईट का डोमेन स्वंय खरीदा था, जिस पर आरोपी द्वारा कार्य किए जाने का कह कर राशि ली जा रही थी। आरोपी के कहने पर उसने होस्टिंग आरोपी को ट्रांसफर कर दी थी , जिसके कारण आरोपी द्वारा वेबसाईट पर जो भी कार्य किया जा रहा था, उसका सी पेनल मूल फरीयादी एक्सेस नहीं कर पा रहा था।