Anarwara में जीतू पटवारी का एक्टिव अंदाज, भजन की राग पर छेड़ी हारमोनियम की धुन
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी अमरवाड़ा में एक्टिव अंदाज दिखा रहे हैं। वहीं पर सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग भजन गाते दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं जीतू पटवारी हारमोनियम बजाते दिख रहे हैं।
अमरवाड़ा में जीतू पटवारी अब कमलनाथ और नकुलनाथ का इंतजार किए बगैर खुद ही चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं, जहां पटवारी लगातार कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली और जनसभा करते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं पटवारी ने पिछले दिनों इंदौर में हुए सियासी घटनाक्रम से सीख लेते हुए अमरवाड़ा में ही अपना डेरा डाल रखा है। वहीं अब अमरवाड़ा सीट कांग्रेस एक बार फिर अपने कब्जे में करना चाहती है, जिसके लिए जीतू पटवारी अपना पूरा दमखम लगाते नजर आ रहे हैं। बहरहाल, अमरवाड़ा में पटवारी का कितना दम देखने मिलता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।