एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार

Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ का धमाकेदार कलेक्शन जारी, अब तक कई इतनी कमाई

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर जहां पर फिल्मों की बाढ़ सी लगी है ,वहीं पर हाल ही में रिलीज हुए शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान का धमाकेदार कलेक्शन सामने आ रहा है। इसके साथ ही वीकेंड के रविवार यानि चौथे दिन कलेक्शन धमाकेदार रहा है।

वहीं पर फिल्मों की बात की जाए तो, जवान फिल्म ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई की थी ,वहीं पर 65.5 करोड़ हिंदी और बाकी तमिल और तेलुगु वर्जन से कमाए थे. शुक्रवार को फिल्म ने 53.23 करोड़ और शनिवार को 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं ।

यहां पर जवान फिल्म ने चौथे दिन 81 करोड़ का कलेक्शन किया जिसमें हिंदी भाषा से फिल्म ने 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. बाकी दूसरी भाषाओं से कमाए हैं। फिल्म के पूरे कलेक्शन की बात की जाए तो,कुल कलेक्शन लगभग 287 करोड़ रुपये हो गया है।हिंदी शो के लिए कुल 70.77 प्रतिशत, तमिल शो के लिए 53.71 प्रतिशत और तेलुगु शो के लिए 68.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button