Indore news: UCC के पक्ष में बनेगी मानव श्रृंखला, कुछ ऐसा है पूरा कार्यक्रम
BJP की केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी) के पक्ष में देशभर में आम जनता से राय ले रही है. इसी कड़ी में देशभर में सोशल मीडिया पर समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी) को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार के पक्ष में भरपूर समर्थन किया जा रहा है। इंदौर के हिंदू संस्कृति मंच से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समान नागरिक संहिता कानून का पूर्ण समर्थन करते हुए शहर के बड़ा गणपति चौराहे से एमजी रोड तक एक विशाल मार्च का आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारी जारी है।
मानव श्रृंखला का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हिंदू संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक अमरदीप मौर्य कर रहे हैं. उक्त जानकारी देते हुए हिंदू संस्कृति रक्षा मंच से जुड़े वेदांत शुक्ला ने बताया कि, बुधवार 26 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक बड़ा गणपति चौराहा से एमजी रोड तक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। वेदांत शुक्ला ने बताया कि, उक्त मानव श्रृंखला बनाने से पहले हिंदू संस्कृति रक्षा मंच से जुड़े कार्यकर्ता और आम लोग सुबह 8 बजे बड़ा गणपति चौराहा पर एकत्र होंगे। इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
हिंदू संस्कृति रक्षा मंच के वेदांत शुक्ला ने बताया कि, इस दौरान आम लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहकर समान नागरिक संहिता कानून (यूसीसी) को अपना समर्थन देंगे।