Indore में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, हादसे में 3 मजदूर घायल
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हड़कंप मच गया. हादसा शहर के गुमास्ता नगर में हुआ, हादसा उस वक्त हुआ जब निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर छत डल रही थी, तभी अचानक छत गिर गई, जहां मलबे में तीन मजदूर दब गए, जिसमें से एक को बचाया गया तो वहीं दो लोग फंस गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.
दरअसल, गुमास्ता नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक छत नीचे आ गिरी, वहीं छत डालने के काम में जुटे कर्मचारी भी हादसे का शिकार हो गए, गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन बावजूद इसके तीन मजदूर हादसे का शिकार हो गए, जिनमें एक को बचा लिया गया तो वहीं दो अभी फंसे हुए बताए जा रहे हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. इधर, हादसे की सूचना लगते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.
हादसे की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली वैसे ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम हादसे का जांच में जुट गई है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.