एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP की मुख्य सचिव बनाई गईं वीरा राणा, इकबाल सिंह बैस की जगह लेंगी
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है। इसी के चलते प्रदेश में उपलब्ध अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ 1988 बैच की आईएएस अधिकारी वीरा राणा को मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नाम प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए थे।
प्रदेश में सीनियरटी के हिसाब से देखा जाएगा तो वीरा राणा का नाम सबसे आगे था। साल 1988 बैच की आईएएस वीरा राणा 2024 को रिटायर हो रही है।