Indore news: विधानसभा 3 को मिली करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात, MLA आकाश ने कही ये बात
माली मोहल्ला में हमने बोरिंग की लाइन डलवाई, पेवर्स लगवाए और अब 57 लाख की सड़क बनवा रहे है। सड़क के साथ साथ ड्रेनेज लाइन और नर्मदा लाइन का कार्य भी आगे आगे चलेगा। माली मोहल्ला बहुत जल्द समस्या से मुक्त होगा। मैं और मेरे साथ भाजपा के सभी कार्यकर्ता उसी दिशा में लगातर कार्य कर रहे है। सरकारी योजनाओं का लाभ भी सभी तक पहुँचा रहे है। आयुष्मान योजना से तो लोगो को नया जीवन मिल रहा है। यह बाते विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 में विकास पर्व पर आयोजित वार्ड 57 में 48 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कही।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड 57 में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत माली बस्ती सबनीस बाग मुख्य मार्ग से सुलभ तक और अंबिका सेव भंडार जेल रोड से चौक तक का सीमेंटीकरण में 48 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन वेद मंत्रों के बीच किया। अपने उद्बोधन के दौरान विधायक ने सभी से पूछा कि उन्हें राशन मिल रहा है क्या, लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है क्या, या उनका आयुष्मान का कार्ड बना है क्या तो सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर उन्हें बताया कि उन्हें लगभग इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस पर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना एवं बताया कि इतनी बड़ी संख्या में योजनाओं का लाभ इनके नेतृत्व की वजह से ही संभव हो पाया है।