Ujjain में CM डॉ. मोहन यादव का स्वागत, जनता से दिल से किया अपने नेता का अभिवादन

मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव गृह नगर उज्जैन आए, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद यादव ने रोड़ शो कर गृह नगर की जनता का आभार जताया है. इस दौरान सैंकड़ों मंचों से यादव का जोरदार स्वागत हुआ।
सीएम मोहन यादव का रोड शो लगभग 5 किलोमीटर लंबा रहा, जहां अलग-अलग स्थानों से गुजरे रोड़ शो का जोरदार स्वागत किया गया. रोड़ शो के दौरान यादव की सुरक्षा में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गए थे। वहीं यादव का काफिला गुदरी चौराहे पर पहुंचा जहां यादव ने आमसभा को संबोधित किया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव गृह नगर उज्जैन आए, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद यादव ने रोड़ शो कर गृह नगर की जनता का आभार जताया है. इस दौरान सैंकड़ों मंचों से यादव का जोरदार स्वागत हुआ.