Bhopal में होगी बागेश्वर सरकार की एंट्री, मंत्री विश्वास सारंग लगवाएंगे दिव्य दरबार
भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से 27 और 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से श्री हनुमंत कथा होने जा रही है।
आयोजन की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, श्री हनुमंत कथा के भव्य आयोजन के लिये नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोद स्थित 55 एकड़ परिसर में कथा स्थल बनाया गया है। कथा में देशभर से लगभग 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 28 तारीख को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार भी लगाया जायेगा।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, श्री शास्त्री 26 सितंबर मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर करीब 5 हज़ार वाहनों के काफिले के साथ लगभग 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जायेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से 27 और 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से श्री हनुमंत कथा होने जा रही है।