Indore news: MLA रमेश मेंदोला का भक्तिभाव, प्राचीन सर्वेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में नंदा नगर स्थित प्राचीन सर्वेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ,जिसमें संपूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान सर्वेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान दादा दयालु यानी एमएलए रमेश मेंदोला का भक्तिभाव भी देखने मिला।
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 माँ कनकेश्वरी देवी जी, पंचकुइयां आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपाल दास जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री रामायणी बाबा,महामंडलेश्वर चैतन्यस्वरूप महाराज जी एवं गुजरात से पधारे कई साधू संतों की मौजूदगी में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं एमएलए रमेश मेंदोला ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्णाहुति दी। इस दौरान सैकडों नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री राम स्तुति और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में नंदा नगर स्थित प्राचीन सर्वेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ,जिसमें संपूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान सर्वेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान दादा दयालु यानी एमएलए रमेश मेंदोला का भक्तिभाव भी देखने मिला।