विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ पर लगाया आरोप, कूट रचित Video Viral करने की कही बात
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित निवास पर सोमवार को पुलिस पहुंची. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के छिंदवाड़ा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए पर गंभीर आरोप लगाए. बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मिगलानी से पूछताछ करने पूर्व सीएम के आवास पर पहुंची.
बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई कि कमलनाथ चुनाव में मर्यादा लांघकर कूट रचित वीडियो वायरल करवाने के लिए लोगों को पैसे दे रहे हैं. बंटी साहू ने पीए पर आरोप लगाया कि कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी और निजी चैनल के पत्रकार सचिन गुप्ता ने दूसरे पत्रकारों को वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का ऑफर दिया था.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित निवास पर सोमवार को पुलिस पहुंची. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के छिंदवाड़ा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के पीए पर गंभीर आरोप लगाए.