एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: अक्षय बम के फैसले पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय, जानिए
इंदौर में उस वक्त सियासी पारा चरम पर पहुंच गया, जब अचानक कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया। वहीं नामांकन वापस लेने के बाद बम ने BJP का दामन भी थाम लिया, जहां BJP कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बम के इस फैसले पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात रखी है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के BJP में प्रवेश पर उनका स्वागत करते हुए बम को बधाई दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि, इंदौर में एक नया इतिहास लिखा गया है। मैं अक्षय की तारीफ करूंगा, क्योंकि जिस साहस के साथ वो काम कर रहा था, और काम करते-करते BJP में आ गया, मैंने कहा, अक्षय की जगह मैं तो ऐसा नहीं कर सकता जो अक्षय ने किया है, बहुत साहसी है, और दृढ़ इच्छाशक्ति है।