एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: वायरल ऑडियो के बाद सुर्खियों में इमरती देवी, खुद को बताया निर्देष
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरती देवी एक वायरल ऑडियो के बाद फिर सुर्खियों में हैं. जिसमें वह कथित तौर पर समर्थकों से कांग्रेस उम्मीदवार की मदद करने के लिए कह रही हैं. इमरती देवी ने इस ऑडियो को गलत बताया है.
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने चंदेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो को गलत बताया, और कहा कि वह डबरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराएंगी. उन्होंने कहा “खुद पार्टी को हरवा कर कुछ लोग दोष मुझपर मढ़ना चाहते हैं”।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इमरती देवी एक वायरल ऑडियो के बाद फिर सुर्खियों में हैं. जिसमें वह कथित तौर पर समर्थकों से कांग्रेस उम्मीदवार की मदद करने के लिए कह रही हैं. इमरती देवी ने इस ऑडियो को गलत बताया है.