Indore में कांग्रेस के मैदान छोड़ने के बाद कितने प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, जानिए

इंदौर में बड़ा सियासी घटनाक्रम घटित हुआ है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की नाम वापसी के बाद अब इंदौर से कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है।
वहीं नाम वापसी के बाद अब इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी के बाद केवल बसपा राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर चुनाव मैदान में है, बाकी प्रत्याशी निर्दलिय अपना दम दिखा रहे हैं।
देशभर भर में इंडिया अलाइंस के गठन के बाद इंदौर से इंडिया अलाइंस के प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के अक्षय बम ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन चुनाव से एनवक्त पर बम ने अपना नामांकन वापस लेने के साथ ही बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं अब नाम वापसी की तारीख के बाद निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है, जिनमें 23 में से 9 प्रत्याशियों की नाम वापसी के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में नजर आ रहे हैं।