Ujjain news: भारी बारिश के चलते शनिवार को स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
धार्मिक नगरी उज्जैन में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सभी विद्यालयों में 22 जुलाई यानी शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
मानसून की एंट्री के बाद मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बने लो प्रेशर सिस्टम के चलते बदले मौसम के मिजाज का असर अब पूरे प्रदेश पर देखने मिल रहा है, जहां प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी है। मालवा अंचल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, अलीराजपुर खंडवा, खरगोन और धार जैसे जिलों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले एक-दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है, जहां लो प्रेशर सिस्टम के चलते हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने मिल सकता है। उधर, मानसून के चलते हो रही बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है।