Narsinghpur news: CM शिवराज का अलग अंदाज, लाड़ली बहना के घर पहुंचकर जाना परिवार का हाल

सीएम शिवराज सिंह चौहान नरसिहपुर जिले के गाडरवारा पहुंचे थे। यहां सीएम शिवराज ने सड़क किनारे काफिला रुकवा दिया, और यहां रहने वाली ललिता बाई बाल्मिकी के घर अचानक पहुंच गए। घर पहुंचकर ललिता बाई और उनके परिवार का हाल जाना।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज नजर आया। गाडरवारा सीएम ने अपना काफिला अचानक रुकवाया और सड़क किनारे रहने वाली ललिताबाई बाल्मिकी के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और चाय पी। सीएम शिवराज ने सड़क किनारे काफिला रुकवा दिया और यहां रहने वाली ललिता बाई बाल्मिकी के घर अचानक पहुंच गए। घर पहुंचकर ललिता बाई और उनके परिवार का हाल जाना। ललिताबाई सीएम को अपने घर में देख चौंक गईं। वे सीएम के सामने नीचे बैठने लगीं तो शिवराज ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। सीएम ने परिवार में की जानकारी ली। बहू को आशीर्वाद दिया। ललिता बाई ने अपनी जो समस्याएं बताईं, सीएम ने उनका निवारण तुरंत किया।
इस दौरान सीएम शिवराज ने पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया, कलेक्टर ने तुरंत चेक बनाकर 2.50 लाख रुपये दिए। सीएम ने लाडली बहना का फॉर्म भरवाने का कहा। सीएम ने ललिता बाई से कहा- भाई आया है, चाय तो पिलवाओ। ललिता बाई , सीएम को अपने घर में देखकर भावुक हुईं, भैया बोलकर कहा, आप हैं तो हम लोग खुश हैं।