जीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Bollywood news: नई संसद में दिखाई जाएगी ‘गदर 2’, 543 सदस्य देखेंगे सनी देओल की फिल्म

सनी देओल की फिल्म गदर2 वो कमाल कर रही है, जिसकी मेकर्स को उम्मीदें नहीं थीं. ‘गदर 2’ साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. फिल्म साल की वो दूसरी फिल्म बन गई है, जिसका कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. फिल्म की कहानी के साथ फिल्म के डॉयलॉग्स और गानों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. इसी बीच अब खबर है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म सांसद मैं सांसदों को दिखाई जाएगी ।

सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘गदर 2’ साबित हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. खबर है कि फिल्म अब संसद के 543 सदस्यों को 3 दिनों तक दिखाई जाएंगी.

दरअसल, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की आज यानी 25 अगस्त से तीन दिनों के लिए संसद के नए भवन में स्क्रीनिंग की जाएगी. फिल्म की निर्माता कंपनी ज़ी स्टूडियोज ने इस खबर की पुष्टि तो की है, लेकिन इससे अलावा फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी है ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद भवन में ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग को लेकर फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने कहा, ‘हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला है. मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह तीन दिनों तक चलने वाले शो में शामिल होंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा, लेकिन मैं कल वहां जा सकता हूं. मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है.’आपको बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन पर रिएक्शन देते हुए, सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया और फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया भी किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button