जीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल

Gwalior पहुंचे सीएम मोहन यादव, अटल स्मारक का किया भूमि पूजन!

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और ग्वालियर के लाड़ले सपूत अटल बिहारी वाजपेयी के 99वें जन्मदिवस पर ग्वालियर का दूसरा गौरव दिवस महाराज बाड़े पर सोमवार शाम को मनाया गया। रंगीन रोशनियों से झिलमिलाते महाराज बाड़े पर हुए समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे , जहां कार्यक्रम में भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर पूरे माहौल को राममय कर दिया ।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में आयोजित ग्वालियर गौरव दिवस मैं भाग लिया, जहां कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित शहर के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे, वहीं इस दौरान गायक मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को भक्तिमय कर दिया।

वहीं इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे। सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने उन्हें हमेशा उन्हें पूरा सम्मान दिया। उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए। सफल परमाणु परीक्षण भी उनके कार्यकाल की ही देन है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 200 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले अटल स्मारक का भूमिपूजन कर स्मारक के मॉडल का भी निरीक्षण किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button