कैलाश विजयवर्गीय बने मोहन सरकार में मंत्री, एक बार फिर इंदौर को मिला सशक्त नेतृत्व
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आखिरकार अपने मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी, जहां 28 मंत्रियों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं, जहां विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की है. वहीं विजयवर्गीय की शपथ के बाद अब इंदौर को एक बार फिर सशक्त नेतृत्व मिला है.
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से सीएम मोहन यादव के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजधानी भोपाल पहुंचे थे, जहां विजयवर्गीय ने अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मंत्री पद की शपथ ली है. विजयवर्गीय इससे पहले भी प्रदेश सरकार में अलग-अलग मंत्रालयों की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके हैं, जहां विजयवर्गीय लोक निर्माण और उद्योग मंत्री रह चुके हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आखिरकार अपने मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी, जहां 28 मंत्रियों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं, जहां विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की है.